बारिश की बूंदें गिरने लगीं,
छाती में उमंग उठने लगा। अब तो चाहत का तुमसे कोई मान नहीं, ये तो प्यार का तूफान आने लगा।
जब बरसात होती है, तब ये दिल खुशी से झूम उठता है। अपनी मोहब्बत का इजहार करना हो, तब बारिश की बूंदों से फूंक मारता है।
तुम मेरी जिंदगी की बारिश हो, मुझे अपने साथ ले जाओ जहां हो। बारिश के रोमांच में साथ होते हुए, दोनों हम सब कुछ भूल जाते हैं दुनियां के गमों को।
जब बरसात होती है, तब दिल चाहता है कुछ अलग सा हो जाए। तुम मेरी बाहों में समाए रहो, हमेशा मेरे साथ हमेशा मेरे साथ हो जाए।
बारिश के मौसम में प्रेमी-प्रेमिका के लिए, ये प्यार भरी कविता हो जाए। हमारी जिंदगी का हर पल खुशियों से भरा हो, बारिश के रोमांच में हम दोनों साथ हो जाए।
Comments
Post a Comment
Thankyou for your valuable comment