भविष्य / भूतकाल की यात्रा या समय यात्रा (Time Travel) के किस्से बहुत पुराने हैं और अक्सर इन पर लेख लिखे जाते हैं और फिल्में भी बनाई जाती हैं। इसके बारे में ज्यादातर पश्चिमी देशों से खबरें आती रहती हैं ओर वहाँ के वैज्ञानिक व कई संस्थान / कंपनियां भी मनुष्य को बाहरी / दूसरी दुनियां में भेजने पर तेजी से कार्य कर रही है। नासा (NASA), स्पेस एक्स (Space X) इत्यादि इसके लिए अथक प्रयासरत है। वहीं कई लोगों ने दूसरी दुनिया में जाने की बात को स्वीकार भी किया है। कुछ ने इसे सरकार का गुप्त अभियान (Secret Mission) बताया तो कइयों ने इसे परग्रहियों (Aliens) द्वारा अपहरण करके ले जाना बताया। ऐसे दावे लगातार किये जाते रहे हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी वैज्ञानिक, सरकारी व गैर सरकारी संसथान अथवा कंपनी या किसी व्यक्ति को अभी तक सफलता नहीं मिली है। इस प्रकार के दावे सबूतों के आभाव में झूठे ही साबित हुए हैं।
एडवर्ड ने बताया कि उसने वहां के निवासियों से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि भयंकर बाढ़ की वजह से पूरा शहर पानी में डूब गया। गौरतलब है कि लॉस एंजिल्स (Los Angeles) समुद्र के किनारे बसा हुआ शहर है और वातावरणीय गर्मी के बढ़ने से जिस रफ़्तार से ग्लेशियर पिघल कर समुद्र का जलस्तर बढ़ा रहें हैं, उस से समुद्र किनारे बसे बहुत सारे शहरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
इसी प्रकार के समय यात्रा (Time Travel) के दावे अमेरिका और यूरोप के अन्य देशों के लोग भी कर चुके हैं, जिसमे उन्होंने परग्रहियों (Aliens) द्वारा अपहरण करके दूसरी दुनियाँ में ले जाने की बात कही है। हालांकि जाँच करने पर उन दावों में कोई सत्यता नहीं पाई गयी। अपहृतों ने परग्रही (Aliens) द्वारा सर्जरी और भ्रूण नीरोपित करने की बात भी बताई। कुछ ने परग्रहियों (Aliens) द्वारा 2022 में पृथ्वी पर आक्रमण की बात भी बताई और कुछ ने कहा अमेरिकी सरकार और कुछ संस्थाएं उनके संपर्क में हैं और उनके साथ मिलकर काम भी कर रहे हैं। सच्चाई जो भी हो इन कहानियों के प्रमाण अभी तक नहीं मिले हैं।
Comments
Post a Comment
Thankyou for your valuable comment