श्रीलंका की सरकार ने लोगो को फ्री की लत लगवा कर अपना घर फुकवा लिया। हमारे यहाँ भी एक सिद्ध पुरुष सब फ्री में बांटकर वाह वाही लूट रहा है। कहीं ऐसा ना हो कि मुफ्त ना मिलने पर जनता उसके घर का रूख कर ले😆। खैर अब सिद्ध पुरुष बोल रहे है कि जो मांगेगा उसे मिलेगा। मतलब अब जनता हाथ फैलाये और मांगे तो उन्हे भीख मिल जायेगी। समझ नहीं आता कि गिरा हुआ कौन है?
वोट लेने के लिए जिन सुविधाओं को जनता का अधिकार बताया जा रहा था आज वो सुविधाएं जनता को भीख में मांगना होगा और वो भी अपनी औकात बताकर।
सोचने वाली बात यह है कि असल मे औकात किसकी पूछी जा रही है क्योंकि एक विशेष समुदाय को तो औकात से कुछ लेना देना नहीं है और उन्हे तो सब फ्री में ही चाहिए और सिद्ध पुरुष उन्हे पहले से ही सब फ्री देने के पक्ष में है। अब रह गए वो लोग जो सिद्ध पुरुष के झांसे में आ गए थे कि वो उनके लिए भी बहुत कुछ करेगा। लेकिन सिद्ध पुरुष ने उनको भी कुछ लेने के लिए कटोरा लेकर आने को कहा है।।
#श्रीलंका #shrilanka #आप_कहते_हैं
Comments
Post a Comment
Thankyou for your valuable comment