यह बहुत निंदनीय है कि उन्होंने हमारे इतिहास को बदला , मगर इस से भी शर्मनाक यह है कि आजादी के बाद की सरकारों ने इन सब पर कोई ध्यान नहीं दिया और इतिहास को मिट जाने दिया। आज जब हम इसी इतिहास को दोबारा जानना और जगाना चाहते है तो कुछ मुर्ख लोग इसे इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं।
क्या अपने इतिहास की सच्चाई जानना पाप है या फिर यह गुनाह है? क्या हम इतने डरपोक और कमजोर हैं कि आज भी अपने पुरखों की सवर्णिम गाथा को याद करने में हिचकिचाते हैं? मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि जब आप इतिहास के पन्ने पलटेंगे तो आपको गौरव का अनुभव होगा ना की दब्बूपन या शर्म का। आपको हमारे इतिहास में कभी भी पीठ में छुरा भोकने वाले नहीं मिलेंगे, छाती पर वार सहने वाले हजारों मिल जायेंगे। हमारा इतिहास अन्य सभ्यताओं से कहीं उन्नत, खुशहाल और ताकतवर रहा है। यहाँ धर्म, राजनीती, समाज, विज्ञान, शस्त्र, शास्त्र, स्वास्थय और खानपान में बहुत उन्नत रहा है। और संसार हमारे इतिहास के इसी रूप के कारण हमेशा हमारा ऋणी रहा है। हमारा इतिहास हमारा स्वर्णिम काल था और जो लोग उसे जीवित और पुनरस्थापित करने में लगे हैं मैं उन्हें नमन करता हूँ ओर सभी लोगो से उनके सहयोग की कामना करता हूँ।
It is very condemnable that they changed our history, but even more shameful is that the governments after independence paid no attention to all this and allowed the history to be erased. Today, when we want to know and rekindle this history, some foolish people are accusing it of tampering with history.
Is it a sin to know the truth of our history or is it a crime? Are we so timid and weak that even today we hesitate to remember the upper story of our forefathers? I can assure you that when you turn the pages of history, you will feel proud and not of suppression or shame. You will never find stabbers in your back in our history, you will find thousands of people who have been stabbed on the chest. Our history has been more advanced, happier and stronger than other civilizations. Religion, politics, society, science, weapons, scripture, health and food have been very advanced here. And the world has always been indebted to us because of this form of our history. Our history was our golden period and I salute those who are engaged in making it alive and restoring and wish all the people their cooperation.
Comments
Post a Comment
Thankyou for your valuable comment