तुम मेरे ख्यालों में

सुनो प्रिय,
अगर तैरना आता हो तभी मेरे ख्यालों में तैरना,
नहीं तो डूबने के लिए मेरा हृदय बहुत विशाल है,
गर गोता लगा कर निकलना भी चाहोगी,
तो भी बहुत कुछ पा जाओगी,
मेरे असीमित प्यार का खजाना और भरोसा,
जो आजकल मिलता है विरले ही ,
और वो कहानियां जो तुम्हे जिंदगी भर याद रहेंगी,
शायद खुद को अंदर से हंसाने
और गुदगुदाने के लिए काफी होगी,
और बदले में दे जाना वो एहसास जिसे जिंदगी भर,
मैं सहेज कर रख सकूं अपना कहने के लिए,
कि तुम मेरे ख्यालों में आओगी,
कभी भी जब निद्रा मुझे अपने आगोश में लेगी।

Comments