आज 26 जनवरी के नवभारतटाइम्स के मुख्यपृष्ठ पर छपे इस तिरंगे को ध्यानपूर्वक देखिए। इसमें से अशोक चक्र ही गायब है। इसे अभिव्यक्ति की आजादी का नया तरीका कहिए या कुछ ओर। शायद किसी ने इस पर गौर करने जरूरत ही नहीं समझी क्योंकि देश सो रहा है। लोग सोचते है आज झंडा दिवस है । किसी ने झंडा फहरा दिया होगा, सेना देश की रक्षा कर ही रही है, चलो हम सो जाते है।
Comments
Post a Comment
Thankyou for your valuable comment