राज कुंद्रा

पति भोगी पत्नी योगी, 
समझो जोड़ी कैसी होगी
अर्धांगिनी ने छूट दी होगी 
तभी तो पति ने गुस्ताखी की होगी
क्या उसको पता नहीं चला होगा 
क्या है पति का कारोबार
क्योंकि कारोबार देख कर ही तो की थी शादी
कारोबार की आड़ में योग भोग आदि आदि
घड़ियाली आँसू बहा रही है देख कर बर्बादी
राजकुंद्रा शिल्पा शेट्टी #


अब खुला राज राज का
भेद जब पता चला काम काज का
धंधा करता था वो बेचने का लाज का
यही है सभ्य समाज आज का
#राज_कुंद्रा

अजब लोग हैं आजकल दुनिया में। बीबी योग सिखा कर शरीर को तंदुर्स्त रखने के तरीके बेच कर कमा रही है और पति तंदुरस्त शरीरों की बोलियाँ लगाकर कमा रहा है। ये घिनोना घृणित कृत्य करने वाले लोग वो है जिन्हे हम लोग सभ्य मानते है। लेकिन असल मे ये बॉलीवुड की गंदगी की झलक मात्र है। समय समय पर ड्रग रैकेट, भेदभाव, परिवारवाद, भाई भतीजावाद, बहिस्कार, बॉयकॉट आदि चोंचले ये लोग करते रहते हैं। देश की युवा पीढ़ी भी इनके कृत्यों का खुलकर समर्थन करती है क्योकि उनके लिए ये भी मजे लेने और पैसा कमाने का तरीका है। उनकी नज़र में जिस काम से कमाई होती है वह सही ही होता है, संस्कार संस्कृति इत्यादि के कोई मायने नहीं हैं।  

Comments