बच्चे कहाँ मनाएं बाल दिवस ?


14 नवंबर बाल दिवस बच्चों को समर्पित दिन है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों, पार्कों व अन्य कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। 


लेकिन इन तस्वीरों में आप देख सकतें हैं कि अपना कार्यक्रम मनाने आये कुछ बच्चे झाड़ू लेकर सफाई कर रहे हैं। ये जगह इंदिरापुरम का स्वर्ण जयंती पार्क है, जहाँ प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा आज इन बच्चों को भी भुगतना पड़ा। कितनी बार पार्क सफाई के टैंडर की झूठी ख़बरें सुनने में आई लेकिन टैंडर नहीं हुआ और पार्क की हालत जस की तस बनी हुई है। कुछ स्वयम सेवकों और समाज सेवियों ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर पार्क की सफाई शुरू की तो उन्हे भी राजनितीबाज बताकार रोकने की कोशिश की गयी। पिछले 3 माह से कुछ स्वयंसेवक पार्क की सफाई में लगे हुए हैं तो जनता को विश्वास है कि कोई तो पार्क की सुधबुध लेने वाला है। लेकिन पार्क में अपने निजी कार्यक्रम करवाकर गंदगी फैलाने वाली इस तरह की घटनाएं उनका भी मनोबल तोड़ देती है। साथ ही पार्क में बाहर से खाना लेकर आने वालों और दारू पार्टी करके गंदगी फैलाने वालों पर भी कोई रोक नहीं है। पार्क के माली अपना काम छोड़कर टिकट काटने का काम करते हैं परंतु कौन क्या पार्क में ले जा रहा है इस पर ध्यान नहीं देते। पार्क की हर बैंच के पास दारू की बोतल और नमकीन के खाली पैकटों के ढेर लग गए हैं जिसके कारण आम नागरिक वहाँ बैठ भी नहीं सकते। इस गंदगी की जिम्मेदारी किसकी है? क्या पार्क में निजी प्रोग्राम आयोजित करने वालो की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? क्या समाजसेवी उनकी गंदगी साफ करेंगे या वो छोटे बच्चे साफ करेंगे जो वहाँ खेलने आते हैं? 

बार बार प्रशासन को चेताने, अनुरोध व शिकायत करने के बावजूद प्रशासन के सुस्त रवैये से लोगोँ में नाराजगी देखी जा सकती है। कुछ संस्थाएँ और लोग भी पार्क में अपने निजी कार्यक्रम करके वहाँ गंदगी फैलाकर चले जाते हैं। अगर आज प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता तो कल को लोग अपने शादी ब्याह जैसे कार्यक्रम भी यहीं करेंगे और उन्हें गंदगी फैलाने से रोकने वाला भी कोई नहीं होगा क्योंकि रखरखाव और सुरक्षा से संबंधित अधिकारी तो पहले ही पल्ला झाड़ चुके हैं और नेता लोग सिर्फ राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं उन्हें जनता की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है।  कभी इंदिरापुरम की शान कहे जाने वाले इस पार्क की दुर्दशा और सुधार की जिम्मेदारी लेने वाला शायद कोई नहीं है।  

Comments